शहडोल, देशबन्धु. प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पी.नरहरि ने आज शहडोल संभाग में जल जीवन मिशन एवं जल निगम द्वारा कराए जा रहे जल प्रदाय योजनाओं की और हर घर जल योजना की प्रगति की समीक्षा की.
प्रमुख सचिव लोक श्री नरहरि ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन अति महत्वपूर्ण मिशन है, जल जीवन मिशन के निर्माण कार्य प्राथमिकता के साथ तेजी से पूर्ण कराएं.
प्रमुख सचिव ने अधिकारियेां को निर्देश दिए कि जो निर्माण एजेन्सियां जल जीवन मिशन के कार्यों में उदाशीनता बरत रही हैं ऐसी सभी निर्माण एजेन्सियों को हटाएं तथा पुनः टेन्डर कराकर अच्छे कार्य करने वाली निर्माण एजेन्सियो से कार्य कराना सुनिश्चित करें.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के सभी निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं. उन्होनें कहा है कि शासन कि इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लोगों को मिलना चाहिए.इसके लिए तेजी से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए.
बैठक में प्रबंध संचालक जल निगम केव्ही चौधरी ने शहडोल संभाग में जल निगम के अंर्तगत कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.
बैठक में प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल केके सोनगरिया, मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एचएस गौंड़, मुख्य कार्यपाल अधिकारी जिला पंचायत शहडोल सुश्री अंजली रमेश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वशिष्ट शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया अभय सिंह ओहरिया, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, अधीक्षण यत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एसएल धुर्वे, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल निगम के मैदानी अधिकारी उपस्थित रहे.