प्रयागराज, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज में महाकुंभ की व्यवस्था को देखने के अलावा 167 विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है। काफी संख्या में लोग प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था को देखने के लिए पहुंचे हैं।
पीएम मोदी अपने प्रयागराज में गंगा पूजन भी करेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज में सबसे पहले संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री अक्षयवट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे। उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे।
दोपहर करीब 1:30 बजे पीएम मोदी महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे और इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे प्रयागराज में 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर आईएएनएस से उत्साहित लोगों से बात की। बलिया से आए राकेश ने बताया कि बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-विदेश में हमारे धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। प्रयागराज में महाकुंभ की व्यवस्था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भव्य रूप से की जा रही है। देश भर के साधु संत यहां पर आ रहे हैं। मुझे खुशी है कि हम उत्तर प्रदेश से आते हैं।
पिंकी वर्मा ने कहा, “इस स्थान पर आकर खुशी मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ की व्यवस्था को देखने के लिए आ रहे हैं। महाकुंभ में देशभर से लोग आएंगे। उनके लिए क्या-क्या व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की गई है। सारी व्यवस्थाओं का जायजा प्रधानमंत्री मोदी लेंगे। साथ ही वह देशभर के लोगों से इस आस्था के संगम में डुबकी लगाने के लिए अपील भी करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रयागराज में इतिहास लिखा जा रहा है। यहां से प्रधानमंत्री मोदी सभी को प्रयागराज आने के लिए आमंत्रित करेंगे। स्वर्ग में जो देवताओं की अनुभूति होती है वह प्रयागराज में होती है।
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस