जबलपुर. कुंभ स्नान कर भोपाल निवासी परिवार छोटा हाथी में सवार होकर वापस लौट रहा था. बेलखेडा थानान्तर्गत उनके वाहन को बस ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी तथा 9 व्यक्तियों को चोटे आई है. पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है.
बेलखेडा थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो से प्राप्त जानकारी के अनुसार
रविन्द्र सिंह चौहान निवासी भोपाल अपनी गाड़ी छोटा हाथी टाटा एसीई वाहन क्रमांक एमपी 04 एल डी 8685 में परिवार सहित कुंीा स्थान करने प्रयागराज गया था. कुंभ स्नान के बाद वह परिवार सहित गाडी में सवार होकर वापस लौट रहा था. गाडी चालक अब्दुल रशीद उम्र 51 वर्ष चला रहा था और उसके बगल में गजेन्द्र सिंह बैठा था.
जुआ खिलावाने का विरोध करने पर 4 की हत्या
गाड़ी के पीछे बाडी के अंदर रविन्द्र सिंह चौहान उनकी पत्नी सुमन सिंह चौहान, मां बच्ची बाई चौहान, बेटा प्रियांशु चौहान, भांजा रोहित चोहान एवं परिचित की रामवती बाई, सरोज मिश्रा बैठै थ्ेा सुबह लगभग 7-15 बजे ग्राम पावला तिराहा बेलखेड़ा मे निमार्णाधीन पेट्रोल पम्प के पास पीछे से आ रही बस क्रमांक एमपी 66 जेडी 4102 का चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चालाते हुए छोटा हाथी को पीछे से टक्कर मार दिया.
जिससे छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. पुलिस ने सूचना मिलने पर सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया था. उपचार के दौरान बच्ची बाई की मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.