तरावा, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रशांत महासागर के द्वीपीय देश किरिबाती में शुक्रवार को राष्ट्रपति का चुनाव होगा। देश के मतदाता राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान करेंगे। देश के मौजूदा राष्ट्रपति तानेती मामाऊ तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा। यह जानकारी देश के संस्कृति एवं आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने दी। इस राष्ट्रपति चुनाव में तीन उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है।
नया राष्ट्रपति चुनने के लिए तीन उम्मीदवार हैं: मामाऊ, बाउटाके बेइया और काओतिताके कोकोरिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों को सितंबर में संसद के सदस्यों ने चुना था। ये सभी उम्मीदवार सत्तारूढ़ टोबवान किरिबाती पार्टी से ही हैं।
हालांकि, रेडियो न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि कोकोरिया ने सत्तारूढ़ पार्टी से अलग होकर अपना गठबंधन बना लिया है।
किरिबाती देश में राष्ट्रपति ही राज्य मुखिया और सरकार के प्रमुख दोनों होते हैं। देश में अधिकांश लोकतांत्रिक देशों की तरह सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार से राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग की जाएगी।
इसी साल अगस्त के महीने में किरिबाती में संसदीय चुनाव हुए थे। इन चुनावों में वर्तमान सत्तारूढ़ टोबवान किरिबाती पार्टी ने भारी बहुमत हासिल किया था। किरिबाती पार्टी ने नई संसद की 45 में से 30 से अधिक सीटें प्राप्त की थीं।
इसके बाद 13 सितंबर को नई संसद की पहली बैठक में चार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने गए, जो उस समय टोबवान किरिबाती पार्टी के थे। उनमें से एक ने दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया है।
मामाऊ ने अपना पहला राष्ट्रपति कार्यकाल मार्च 2016 में जीता था और जून 2020 में फिर से चुने गए।
–आईएएनएस
पीएसएम/एएस