सतना, देशबन्धु। मुख्त्यारगंज में आरओबी का निर्मांण में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाने का महाअभियान गुरुवार को शुरू हुआ। सुबह आरओबी के पास का अतिक्रमण हटाया गया वहीं दोपहर हो व्यंकटेश रोड के दोनों तरफ का अतिक्रमण जमीदोज किया गया। एसडीएम राहुल सिलाडिय़ा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की चल रही कार्रवाई की चारो तरफ तरह-तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है।
ज्ञात हो कि मुख्यत्यारगंज रेलवे फाटक के पास बन रहे आरओबी का निर्माण 31 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। ये 640 मीटर लंबा और 8.40 मीटर चौड़ा होगा। प्रशासन ने 20 ऐसे अतिक्रमणों को चिह्नित किया है।
जो अपनी रजिस्ट्री एरिया से ज्यादा जगह पर कब्जा किए हुए हैं। इनके अलावा 29 और अतिक्रमण भी चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें मुआवजा देकर हटाया जाएगा।
कब्जा नहीं हटाने पर करनी पड़ी कार्रवाई
एसडीएम राहुल सिलाडय़िा ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस दी गई थी। खुद से कब्जा नहीं हटाने पर कारज़्वाई करनी पड़ी। जिन घरों की बाउंड्री गिराई गई है, वहां के लोगों में नाराजगी देखी गई।
1 साल में करीब पचास फीसदी काम हुआ पूरा
आरओबी का निमाज़्ण दो साल में पूरा किया जाना है। एक साल में करीब पचास फीसदी काम हो चुका है। सेतु निगम के पास अब एक साल का समय बचा है। अब देखना यह है कि शेष बचे समय में काम पूरा हो पाता है कि नहीं।