पन्ना. शासन के निर्देशानुसार प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत कलेक्टर सुरेश कुमार के आदेश अनुसार जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत शिविर लगाए जा रहे हैं.
जिसमें एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी शिविर में उपस्थित होकर शिविर में आने वाले व्यक्तियों की समस्याओं को सुनकर निराकरण कर रहे हैं.
आज नगरीय क्षेत्र के वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर आमजनों से आवेदन प्राप्त किए गए. शिविर में आए सभी लोगों की समस्याओं को हल किया जाएगा एवं शासन की लोक हितकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी. नागरिकों से भी अपील की गई है कि शिविर में आकर अपनी समस्याओं का निराकरण कराएं.