ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सिहोरा, देशबन्धु शास यशोदा बाई कन्या उमावि खितौला बाजार में ब्लाक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण में अंतिम दिवस प्रशिक्षकों ने शिक्षकों के साथ हेलमेट पहनकर सड़क पर सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने एवम सड़क पर संकेतो का पालन करने की जानकारी दी।सुधा उपाध्याय ने बताया कि यह गतिविधि करके विद्यालय में बताएं इससे बच्चों के माध्यम से जागरुकता अभिभावकों तक पंहुंचेगी।
इसके अलावा प्रशिक्षण प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव ने शाला एवम छात्र सेफ्टी, सुरक्षित पानी की व्यवस्था बालक बालिकाओं के लिए प्रथक शौचालय साफ सफाई व स्वच्छता के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
*शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम बैच के पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण समापन अवसर पर जिला शिक्षा केंद्र जबलपुर से पहुंचे डीपीसी योगेश शर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी अशोक उपाध्याय ईपीसी जिला शिक्षा केंद्र घनश्याम बर्मन बीआरसीसी पी एल रैदास, प्रशिक्षण प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, बीएसी अश्विनी उपाध्याय, राकेश पटेल ने शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए डी पी सी योगेश शर्मा ने कहा कि शिक्षण व शिक्षा की गुणवत्ता के विषय मे,बच्चे की घरेलू वातावरण से परिचित होना, बच्चों के परिवेश को जानकर शिक्षक स्वयं निर्णय करें ।बच्चे का पूर्व ज्ञान उसका परिवेश है।
बी ई ओ अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त तकनीकियों का प्रयोग अपने स्कूल में करें,इसके प्रयोग से शिक्षण कार्य को सरल,सुगम,रूचिकर एवं गुणवत्ता युक्त बनाने में सहयोग मिलेगा। सहयोगी शिक्षकों में मुख्य रूप से योगेंद्र मिश्रा, के जी पाठक, आशीष तिवारी, अनिल खंपरिया उपस्थित रहे।प्रशिक्षण प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव,प्रशिक्षकों में अंग्रेज़ी में धर्मशीला दुबे, कमला प्रसाद तिवारी, गणित में राम लखन तिवारी, श्याम किशोर यादव, हिन्दी में सुधा उपाध्याय, रंजना तिवारी प्रशिक्षक के रूप में है।
सहयोगी शिक्षकों में प्रशिक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव,बी ए सी अश्वनी उपाध्याय, जनशिक्षक हेमन्त कुमार पाठक,अक्षय चौदहा, शिक्षक अनिल खंपरिया, योगेन्द्र मिश्रा, के जी पाठक, आशीष कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
ADVERTISEMENT