पन्ना. मंडल परीक्षाओ में बेहतर परीक्षा परिणामों हेतु संयुक्त संचालक मनीष वर्मा लोक शिक्षण सागर संभाग सागर का दौरा पूरे संभाग के प्रत्येक जिले में जारी है, उसी कड़ी में नववर्ष के अवसर पर पन्ना जिले में भी गत वर्ष की मंडल परीक्षा के परिणामों की समीक्षा बैठक मनीष वर्मा संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सागर की अध्यक्षता में स्थानीय डाइट पन्ना के सभागार में संपन्न हुई.
श्री वर्मा के साथ एम. के. चढ़ार सहायक संचालक लोक शिक्षण सागर, रवि प्रकाश खरे जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना, सहायक संचालक अमित जैन एवं नीतेश दुबे, जिला परियोजना समन्वयक अजय गुप्ता, समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक श्रीमती भारती श्रीवास्तव, सहायक परियोजना समन्वयक विभूति मोहन पटेरिया, जिला व्यावसायिक समन्वयक पुष्पराज सिंह परमार सहित जिले के सभी शासकीय हाई एवं उ.मा. विद्यालयों के प्राचार्य समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे.
समीक्षा बैठक के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे द्वारा जिले में इस वर्ष मंडल परीक्षाओं में बेहतर परीक्षा परिणामों के लिए जिला, विकास खंड एवं संस्था स्तर पर की जा रही अकादमिक तैयारियों से संयुक्त संचालक श्री वर्मा को अवगत कराया एवं बेहतर परीक्षा परिणामों के लिए संयुक्त संचालक श्री वर्मा को पन्ना जिले की ओर से आश्वस्त किया.
समीक्षा बैठक के दौरान संयुक्त संचालक श्री वर्मा ने गत वर्ष की मंडल परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालय के प्राचार्यों से एक एक करके कम परीक्षा परिणाम के कारणों की चर्चा की, इसके उपरांत जिले के सर्वाधिक परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को मंच पर आमंत्रित कर उनसे अच्छे परीक्षा परिणाम लाने के प्रयासों को सभी प्राचार्यों के साथ साझा करने के निर्देश दिए.
जिसके परिपालन में सी.एम.राइज मॉडल स्कूल उमावि अजयगढ़ के प्राचार्य वीरेंद्र मिश्रा ने विद्यालय के अच्छे परिणामों के लिए गत वर्ष किए गए प्रयासों को विस्तृत तरीके से सामूहिक रूप से साझा किया गया. गत वर्ष के अच्छे एवं खराब परीक्षा परिणामों की समीक्षा उपरांत संयुक्त संचालक श्री वर्मा ने वर्तमान सत्र के त्रैमासिक एवं अर्ध वार्षिक परीक्षा परिणामों की भी समीक्षा कर निदानात्मक कक्षाओं का सफल संचालन एवं राज्य व जिला स्तर से प्रदत्त महत्व पूर्ण पाठ्य सामग्री मॉड्यूल के वितरण को प्रत्येक विद्यार्थियों तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने हेतु प्राचार्यों को निर्देशित किया गया.
उन्होंने संस्था में शिक्षकों को सक्रिय रहने के लिए वॉक, टॉक एवं चॉक के सिद्धांत को विस्तृत ढंग से समझाया जिसमें उन्होंने बताया कि शिक्षकों को वॉक मतलब कक्षा में चलते हुए कक्ष निरीक्षण करना एवं विद्यार्थियों की गतिविधियों पर ध्यान देना है, टॉक मतलब शिक्षकों को कक्षा को सक्रिय बनाए रखने हेतु विद्यार्थियों से शिक्षण के दौरान बीच बीच में उनकी विषय की तैयारी की चर्चा करना, उनके कठिनाई के क्षेत्रों पर चर्चा करना एवं चॉक मतलब विद्यार्थियों से शैक्षिक संवाद करते हुए उन्हें श्याम पट पर जटिल अवधारणाओं को अनिवार्यतः सरलीकृत कर स्पष्ट करना चाहिए. तभी विधालय का सफल संचालन हो सकेगा.
इसके अतिरिक्त शासन की अन्य छात्र हितैषी योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति वितरण, अपार आई डी तैयार करवाना, प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पे चर्चा हेतु विद्यार्थियों का अधिकतम ऑनलाइन पंजीयन कराना साथ ही जिला एवं विकास खंड स्तर पर शिक्षकों कर्मचारियों के हितों के लिए प्रकरणों के निपटारे के लिए शीतकालीन अवकाश में शिविर का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया.
समीक्षा बैठक के अंत में संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना द्वारा शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों एवं प्राचार्यों को इस वर्ष मंडल परीक्षाओं में बेहतर परिणामों हेतु संकल्प दिलाते हुए पुनः नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गई. बैठक का समापन जिला परियोजना समन्वयक अजय गुप्ता द्वारा आभार प्रकट कर किया गया.