पन्ना. जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में आधारभूत साक्षरता कौशल के लिए संचालित गतिविधियों पर केंद्रित बाल मेलों का आयोजन किया गया है. मेलों में प्रारंभिक बच्चों में लिखने, पढ़ने और गणित की समझ से जुड़ी गतिविधियां और प्रतियोगिताएं कराई गईं हैं. मेलों का उद्देश्य बच्चों में शारीरिक और बौद्धिक विकास के प्रति जागरूकता विकसित करना भी है.
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय द्वारा शाहनगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा विद्यालय मे आयोजित एफ एल एन मेलो का अवलोकन किया. एवं छात्र छात्राओ से सवाल पूछें, शाहनगर विकासखंड से कक्षा 1 और 2 के लगभग 5 हजार बच्चे इन मेलों में शामिल हुए हैं.
माध्यमिक शाला ख़मतरा में आयोजित बाल मेले में जिला सीईओ संघप्रिय, बीआरसीसी अमित श्रीवास्तव, सीएसी शशांक खरे, सीएसी धीरेन्द्र सिंह सहित शिक्षकगण शामिल रहे. इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय ने कहा कि सरकार तथा प्रशासन का उद्देश्य विद्यालयों मे पढनें वाले बच्चो में पढाई किस तरह से की जानी है, उसके लिए यह विधी उपयुक्त है.