जबलपुर. अरसे से मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की प्राध्यापकों की भर्ती की अधिसूचना की बांट जोह रहे शहर के युवाओं के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती हैं कि एमपीपीएससी जल्द ही प्राध्यापकों की नियुक्ति करने वाला हैं. सूत्रों की मानें तो एमपीपीएससी 1459 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां करने वाला हैं इसमें रसायन शास्त्र के प्राध्यापकों के पद सबसे ज्यादा रहने की संभावना हैं. इन भर्तियों के लिए एमपीपीएससी इसी माह अधिसूचना जारी कर सकता हैं. हालांकि निराशाजनक बात यह हैं कि पिछली बार से इस बार कम पद निकले हैं.
सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश के शासकीय कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों के खाली पदों पर भर्ती के लिए आयोग इसी माह अधिसूचना जारी करने वाला है. इस बार कुल 1459 पदों के लिए भर्ती की जाएगी, जिसमें सबसे ज्यादा 158 पद रसायन शास्त्र विषय के हैं. पिछली बार दिसंबर 2022 में आई वैकेंसी में सबसे अधिक 200 पद अंग्रेजी विषय के थे, जबकि इस बार अंग्रेजी में 96 पद उपलब्ध हैं. छह विषयों में केवल एक-एक पद होगा और कुछ विषयों जैसे विधि विषय में एक भी पद नहीं है. पिछली बार 1669 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी, जबकि इस बार संख्या कम है. अंतिम समय में 150 पद और जोड़े जाने की संभावना है.
अंतिम समय में बढ़ सकते हैं पद
इस बार लाइब्रेरियन के लिए कोई पद नहीं है, जबकि पिछली बार 255 पद थे. कुल 35 विषयों के लिए पिछली अधिसूचना आई थी, जबकि इस बार 26 विषयों के लिए जारी होगी. स्पोर्ट्स ऑफिसर के 128 पद उपलब्ध हैं, जबकि बायोटेक्नोलॉजी जैसे विषय अभी अधिसूचना में शामिल नहीं हैं, लेकिन अंतिम समय में इन पदों को जोड़ा जा सकता है.
प्रोफेसरों की सेवानिवृत्ति के कारण खाली पदों की संख्या में वृद्धि
उच्च शिक्षा विभाग में कुल 12,389 स्वीकृत पद हैं, जिनमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन शामिल हैं. वर्तमान में लगभग 6,823 पदों पर फैकल्टी कार्यरत हैं, जबकि 5,566 पद खाली हैं. इनमें से 2,053 पदों की परीक्षा हो चुकी है और आगामी दिनों में 1,542 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बावजूद लगभग 2,000 पद खाली रह जाएंगे. प्रोफेसरों के रिटायरमेंट के कारण खाली पदों की संख्या में वृद्धि हो रही है.