जबलपुर, देशबन्धु. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महाकौशल प्रांत केन्द्र जबलपुर द्वारा दिनांक 21जनवरी को प्रापर्टी ई केवाईसी के लिए शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जबलपुर स्थित मौजा हाथीताल के रहवासियों कि प्रापर्टीज का श्व केवाईसी जिसमें प्रापर्टीज को आधार कार्ड से लिंक किया जाता है ताकि कोई भी व्यक्ति आप से धोखाधड़ी न कर सके यह छेत्र गोरखपुर तहसील के अंतर्गत आता है.
इस कार्यक्रम का आयोजन बिंद्रा हाउस में महाकौशल प्रांतअध्यक्ष परविनदरजीत सिंह बिंद्रा के द्वारा पटवारी श्रीमति निधी तिवारी से सम्पर्क कर आयोजित किया जिसमें विशेष रुप से प्रांत संगठन मंत्री धर्मेंद्र सिंह व विधी प्रमुख आनंद नेमा,प्रांत कोषाध्यक्ष श्रीमति मंजु वैश्य का सहयोग था.
इस अवसर पर, पि के अग्रवाल,गोवर्धन लाल मल्होत्रा व अन्य सदस्य शामिल थे इस शिविर में लगभग एक सौ दस लोग लाभान्वित हुए जिसमें लगभग पच्चीस लोगों ने आपनी सम्पत्ती को आधार से लिंक करवाया.