नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई, इसके बाद भी कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया। इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी खेमा कांग्रेस के अंदर प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा को हाशिए पर धकेल रहा है।
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने शनिवार को इशारों-इशारों में गांधी परिवार के अंदर सब कुछ ठीक नहीं होने की बात कहते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा,” अमेठी में अपार लोकप्रियता का दावा करने के बावजूद उस सीट के लिए रॉबर्ट वाड्रा पर ध्यान नहीं दिया गया। यह स्पष्ट है कि राहुल गांधी खेमा व्यवस्थित रूप से कांग्रेस में प्रियंका वाड्रा और उनके पति दोनों को हाशिये पर धकेल रहा है।”
बता दें कि कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है, जबकि राहुल गांधी खुद इस बार रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
–आईएएनएस
एसटीपी/एफजेड