लखनऊ, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रीतम सिवाच सपोर्ट्स फॉउंडेशन हॉकी टीम ने हरियाणा अकादमी को मंगलवार को फाइनल में 2-0 से हराकर खेलो इण्डिया महिला लीग (अंडर 21) का खिताब जीत लिया।
खेल विभाग, खेल मंत्रालय ने टूर्नामेंट को फाइनल चरण सहित तीन चरणों में आयोजित करने के लिए 54.40 लाख रुपये की राशि मंजूर की थी। विजेता टीम को पांच लाख रूपए मिले जबकि उपविजेता के हिस्से में तीन लाख रुपये आये। तीसरे और चौथे स्थान को दो-दो लाख रुपये मिले।
फाइनल में तन्नू ने पहले क्वार्टर में मैदानी गोल से खाता खोला जबकि साक्षी राणा ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर बढ़त को दोगुना कर दिया। साक्षी आठ गोल के साथ प्रतियोगिता की शीर्ष स्कोरर रहीं।
इस बीच स्पोर्ट्स हॉस्टल ओडिशा ने साई बाल टीम को 3-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
–आईएएनएस
आरआर