रांची, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के गोड्डा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चार वर्षीय बहन की गला रेतकर हत्या कर दी। बताया गया है कि युवक एवं उसकी प्रेमिका के बीच विवाद हो गया था और इसके बाद प्रेमिका ने आगे रिश्ता रखने से इनकार कर दिया था।
वारदात गोड्डा जिला अंतर्गत देवडांड़ थाना की झिलुवा पंचायत अंतर्गत कर्णपुरा ग्राम की है। रविवार की रात आरोपी युवक परमेश्वर मुर्मू प्रेमिका के घर में घुस आया। उस वक्त युवती और उसकी मां शौच के लिए बाहर गई थी।
युवती की छोटी बहन चार वर्षीय प्रियंका घर में अकेली थी। अचानक उसकी चीख सुनाई पड़ी तो लोग दौड़े। वह खून से लथपथ स्थिति में पड़ी थी। थोड़ी ही देर में उसने दम तोड़ दिया।
बताया गया कि एक दिन पहले परमेश्वर ने फोन पर अपनी पूर्व प्रेमिका को धमकी देते हुए कहा था कि उसकी हत्या कर दी जाएगी।
आरोप है कि परमेश्वर ने ही वारदात को अंजाम दिया है। वह फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम