पन्ना. शहर के संकल्प गार्डन में पन्ना पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के बैनर तले प्रोफेशनल आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता के द्वारा हनुमान जी के विग्रह पर पुष्प हार करके एवं दीप प्रज्वलित करके आर्म रैसलिंग के नए बोर्ड का पूजन करके किया गया. इस प्रतियोगिता में वे बतौर मुख्य अतिथि भी शामिल हुए थे फेडरेशन के सचिव निखिल सोनी ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता पन्ना में पहली बार आयोजित की गई है. प्रोफेशनल बोर्ड मे बच्चों को आर्म रैसलिंग के द्वारा अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ यह बोर्ड मैंने बाहर से स्पेशली आरम रेसलिंग के लिए मंगवाई है.
इस प्रतियोगिता में पन्ना के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र की युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें देवेंद्रनगर से प्रिंस सिसोदिया पिता राकेश सिसोदिया गोल्ड, ज्योतेंद्र खटीक पिता अशोक खटीक सिल्वर और राजनगर से अब्बास खान गोल्ड और पन्ना से जीशान खान सिल्वर, सार्थक सिंह सिल्वर, रोहित यादव गोल्ड, ऋतिक बेन सिल्वर, रोहित बेन गोल्ड, आर्यन सिंह भदोरिया गोल्ड, मेडलिस्ट रहे चैंपियन ऑफ़ चैंपियंस स्ट्रांग आरम मैन का खि़ताब रोहित बेन ने कड़े संघर्ष के बाद अपने नाम किया सभी प्रतिभागियों ने अपना दम ख़म दिखाते हुवे सारे मैडल्स अपने नाम किये.
इस प्रतियोगिता में नेशनल प्लेयर प्रद्युम्न जोशी, राघवेंद्र राजावत और सूर्यांश यादव रेफरी थे जिन्होंने काफी मुस्तेदी से अपना कार्य किया और विजेताओं का नाम घोषित किया फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि यह अपने प्रकार की पहली प्रतियोगिता पन्ना में संपन्न हुई है और विगत दो वर्षों से हमारी फेडरेशन पन्ना में पावरलिफ्टिंग, मेंस फिजिक, और आर्म रैसलिंग की प्रतियोगिता कराती आ रही है और प्रतिवर्ष इसी प्रकार से युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए हमारी फेडरेशन मंच प्रदान करती रहेगी अभी तक हमारे फेडरेशन के माध्यम से कई प्लेयर स्टेट और नेशनल लेवल की प्रतियोगिताएं खेल चुके हैं और इस प्रकार लगातार पन्ना की युवाओं को हमारी फेडरेशन अवसर प्रदान करते रहेगी.