नागौद, देशबन्धु। हर व्यक्ति की चाहत होती है कि गांव के साथ-साथ नगर में उसका घर हो। इसी मानसिकता के चलते हरदुआ मोहल्ला निवासी रामदरस कुशवाहा पिता दद्दू कुशवाहा ने एक भूमि खंड क्रय कर के निर्माण के पहले जो शर्तें होती है उसी गाइड लाइन का पालन करते हुए निर्माण कार्य शुरू किया कि उसके निर्माण कार्य पर स्टे ले लिया गया। निर्माण कार्य पर रोक लग जाने के चलते अब भूमि स्वामी पूरी तरह से परेशान है।
उसका कहना है कि वार्ड क्रमांक एक में खसरा नंबर 4/2/2/3 रकवा 0.0007 हेक्टेयर यानी की 15 बाई 55 का भूखंड है। जिसे वैद्य तरीके से खरीदा गया और कार्यालय तहसीलदार, नगर परिषद, विद्युत विभाग आदि से अनापति प्रमाण पत्र लेकर सारे टैक्स आदि जमा करवाकर निर्माण कार्य चालू करवाया गया था। इसके बाद भी निर्माण कार्य में रोक क्यों लगा दी गई है।
राजनैतिक दबाव
रामदरस कुशवाहा का कहना है कि मरे पड़ोसी राजनैतिक कद का प्रयोग करते हुए गलत जानकारी को प्रस्तुत कर पुष्पेंद्र कुमार तिवारी पिता रामकिशोर तिवारी द्वारा नागौद अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से स्थगन आदेश 24 दिसम्बर 2024 को प्राप्त कर लिया गया। जिसकी वजह से मै जाएज होने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं कर पा रहा हूं।
जांच कराकर हटाई जाए रोक
रामदरस कुशवाहा ने गुहार लगाई है कि सही ढंग से जांच कर जो स्थन दिया गया है उसे वापस लिया जाए जिसके चलते मै अपना मकान बना सकूं।