टोक्यो, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के भीतर फंड घोटाले के बीच जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कथित तौर पर मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मात्सुनो की जगह खुद लेने का फैसला किया है। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह खबर दी।
जिजी प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस निर्णय का खुलासा एक ही दिन में कई सरकारी और सत्तारूढ़ पार्टी के स्रोतों द्वारा किया गया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मात्सुनो पर अपने गुट द्वारा जुटाई गई एक करोड़ येन (लगभग 70 हजार डॉलर) से अधिक की आय की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया गया है।
मात्सुनो ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है और उनका गुट आरोपों से संबंधित तथ्यों की जाँच कर रहा है।
–आईएएनएस
एकेजे