बटियागढ़. मगरोंन थाना क्षेत्र की फतेहपुर चौकी अंतर्गत फतेहपुर में ही एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बतायां जा रहा कि युवक के द्वारा यह कदम अज्ञात कारणों के चलते अपने घर मे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
जैसे ही परिजनों को जानकारी लगी तुरंत घटना की सूचना परिजनों ने फतेहपुर चोकी पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पंहुचकर पंचनामा कार्यवाही कर शव का परिक्षण हेतु बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, परिक्षण उपरांत शव परिजनों को सौंपा जायेगा. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है.