शहडोल, देशबन्धु. जिले के ब्यौहारी में अपराध करने के बाद अहमदाबाद (गुजरात) में फरारी काट रहे एक आरोपी को ब्यौहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक साल से फरार इस आरोपी पर 10 हजार रूपए का इनाम भी घोषित था.
ब्यौहारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 अगस्त 2023 को देवेन्द्र चर्मकार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम हुडरहा थाना जयसिंहनगर अपने मामा संतोष चर्मकार के साथ उपस्थित होकर मनीष सिंह के विरूद्ध रास्ता रोककर जातिगत गाली गलौच मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर थाना में धारा 341,294, 323,506 भादवि,3(2)(व्हीए) एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
रिपोर्ट की तो फिर पीटा
फरियादी देवेन्द्र चर्मकार रिपोर्ट कर वापस घर जा रहा था तो पुनः आरोपी मनीष सिंह द्वारा फरियादी एवं उसके मामा से रिपोर्ट की बात को लेकर रास्ता रोक कर जातिगत गाली गलौच और मारपीट की गई जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 341, 294, 323, 506, 34 भादवि, 3(1)(द),3(1)(ध), 3(2)(व्हीए) एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
पुलिस के अनुसार आरोपी मनीष सिंह बघेल निवासी चरखरी उपरोक्त दोनों घटना दिनांक से लगातार फरार था, जिसकी तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा 10 हजार रूपए का इनाम उदघोषित किया गया था. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मनीष सिंह अहमदाबाद गुजरात में है.
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उनि श्याम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अहमदावाद गुजरात पहुंची और गोमतीपुर थाना की सहायता से आऱोपी मनीष सिंह बघेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चरखरी को गिरफ्तार कर यहां लाकर न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया.
ब्यौहारी पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष सिंह बघेल के विरूद्ध थाना में 16 अपराध पंजीबद्ध है. उसे थाना की गुण्डा सूची में भी लाया गया है और जिला बदर प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है. यह वर्तमान में 03 मामले में फरार था.
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी ब्यौहारी के दिशा निर्देशन ब्यौहारी पुलिस द्वारा की गई जिसमें थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय, उनि श्याम सिंह, आरक्षक योगेन्द्र पाण्डेय और पंकज मेहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.