जबलपुर. फरार आठ आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है. तमाम प्रयासों के बावजूद भी पुलिस को फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिल पाई थी.
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के दौरान पाटन थानान्तर्गत 60 वर्षीय वृद्ध के मुंह, हाथों में गमछा बांध कर हत्या कर 25-30 नग बकरा बकरी चुरा ले जाने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
गौराबाजार थानान्तर्गत 2024 धारा 296, 118(1), 115(2), 329(4), 332(4), 324(4), 109, 351(2), 3(5), बीएनएस में फरार आरोपी बिट्टू उर्फ मुडिया गौड पिता गणेश गौड़ एम 32 वर्ष निवासी बिलहरी नरेन्द्र ंिसह उर्फ गुड्डू भदौरिया पिता श्याम सिंह भदौरिया निवासी चेतना तथा संजू गढ़वाल पिता नाथूरा गढ़वाल उम्र 35 वर्ष निवासी गढवाल की गफतारी पर पांच हजार रुपये घोषित किया है.
इसके अलावा खितौला थाने में दर्ज अपराध में मोटर साइकिल सवारों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी पर तीन-तीन हजार रुपये तथा षहपुरा व पनागर थाना में दर्ज आपराधिक प्रकरण में फरार शिवा जाट पिता सुरेश जाट उम्र 33 वर्ष निवासी कंजर मोहल्ला बेलबाग व देव उर्फ दीपक जाट पिता अजय जाट उम्र 31 वर्ष निवासी कंजर मोहल्ला बेलबाग व रूपेन्द्र साहू पिता भोलाराम साहू निवासी मझगवॉ पनागर की गिरफ्तारी पर दो-दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.