ग्रेटर नोएडा, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के दादरी पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी कागज तैयार करके दूसरों के नाम पर अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर उससे मौज-मस्ती किया करता था। पुलिस ने उसके पास से फर्जी कागजात बनाने की सामग्री, 3 लाख रुपए नगद और एक कार बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक एक पीड़ित ने थाना दादरी पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जिसमें उसने बताया था कि पीड़ित से धोखाधड़ी कर उसके दस्तावेजों में छेड़छाड़ की गई है। पीड़ित के नाम पर फर्जी तरीके से लोन लेने की कोशिश की गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में दिल्ली के पालम स्थित महावीर इन्कलेव निवासी अभियुक्त रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त से पता चला की वह फर्जी कागज तैयार कर उन कागजातों के आधार पर बैंक से लोन लेता है। उसके पास से एक लैपटाप बरामद हुआ है। इसी लैपटाप की मदद से वह फर्जी पेपर व कार्ड तैयार करता है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम