गाजियाबाद, 11 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस टीम ने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर सिक्योरिटी गार्ड भर्ती कर सिक्योरिटी कंपनी चलाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह चारों अलग-अलग सिक्योरिटी गार्ड की कंपनियां चला रहे थे। इनके पास पर्याप्त पेपर भी नहीं मौजूद थे और बिना रजिस्ट्रेशन के सिक्योरिटी गार्ड की सप्लाई फैक्ट्री में कर रहे थे और ज्यादातर इन एजेंसियों के साथ काम करने वाले जम्मू कश्मीर के रहने वाले लोग बताए जा रहे हैं।
इस मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया है कि बीते दिनों एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था, जो एक मीट फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी कर रहा था। वह जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले का रहने वाला था और वहां की पुलिस ने उसे गाजियाबाद पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद से गाजियाबाद पुलिस ने सभी मीट फैक्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स के लिए एक चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी चेकिंग अभियान के दौरान मीट फैक्ट्री में गार्ड सप्लाई करने वाली कंपनियों के कागजात की जांच की गई तो अलग-अलग कंपनियों के कागजात पूरे नहीं पाए गए और न ही उनका यहां पर रजिस्ट्रेशन पाया गया।
पुलिस जांच में यह भी बात सामने आई कि जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वह भी जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और इन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहकर यहां पर सिक्योरिटी एजेंसी बनाई और उसके जरिए ही ज्यादातर जम्मू कश्मीर के रहने वाले युवाओं को यहां पर गार्ड की नौकरी देकर उन्हें मीट की फैक्ट्रियों और अन्य जगहों पर भेजा करते थे।
डीसीपी ने बताया कि इन सभी कंपनियों के पेपर वेरीफाई किए जा रहे हैं और यह जिन लोगों को इन फैक्ट्रियों और अन्य जगहों पर काम पर लगाते थे, उनके कागजात भी पुलिस वेरीफाई कर रही है। उन्होंने बताया कि इनमें मीट फैक्ट्रियों में ज्यादातर काम करने वाले जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। इसलिए उनके पेपर वेरीफाई करना बेहद जरूरी है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएस