कोलकाता, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में फर्जी पासपोर्ट मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में गिरफ्तारियों की कुल संख्या छह हो गई है। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी मामले में गिरफ्तार सभी छह लोगों को ट्रांजिट रिमांड पर नई दिल्ली ले जाएंगे।
हालांकि, गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
सीबीआई ने सबसे पहले गंगटोक के पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र के वरिष्ठ अधीक्षक गौतम कुमार साहा को गिरफ्तार किया, जिन्हें 1.90 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।
इसके बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उप-मंडल के अंतर्गत नक्सलबाड़ी से वरुण सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया, जिनमें अधिकारियों को फर्जी पासपोर्ट घोटाले में महिला-तस्करी रैकेट की संलिप्तता के विशिष्ट सुराग मिले।
सूत्रों ने कहा, सीबीआई अधिकारियों ने अब तक लगभग 40 लाख रुपये की नकदी के साथ-साथ फर्जी पासपोर्ट, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे हजारों दस्तावेज बरामद किए हैं।
फर्जी पासपोर्ट रैकेट पर कार्रवाई के तहत पिछले कुछ दिनों में कोलकाता, गंगटोक, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और अलीपुरद्वार में 50 स्थानों पर तलाशी ली गई।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम