जबलपुर. एक अधिवक्ता की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर कांग्रेस पार्षद द्वारा हथियाने का आरोप संबंधी शिकायत लेकर जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने एसपी सम्पत उपाध्याय से मुलाकात कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
एसपी को दी गई शिकायत में कहा गया है कि अधिवक्ता मोहम्मद अलतमश के पिता मोहम्मद असलम की भूमि जो कि अधारताल के ग्राम बैतला में है. जिस पर कांग्रेस पार्षद व भू-माफिया शफीक हीरा जबरन कब्जा करना चाह रहा है. शिकायत में कहा गया कि चौबीस सौ वर्ग फिट के प्लाट पर शफीक हीरा पांच माह पूर्व की रजिस्ट्री कराकर उस पर कब्जा करना चाह रहा है, जबकि उक्त रजिस्ट्री फर्जी है. शिकायत में कहा गया कि कूटरचित करके जुबेदा बी का नाम विक्रेता के रूप में उपयोग किया गया है.
जबकि वास्तविकता में जो रजिस्ट्री कार्यालय में छायाचित्र लिया गया वह जुबेदा बी है ही नहीं और उक्त भूमि का जुबेदा बी नाम से कोई लिंक ही नहीं है. आरोप है कि ऐसा ही कई जमीनों पर कब्जा करके फर्जी रजिस्ट्री बनाकर शफीक हीरा काम कर रहा है. जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मनीष मिश्रा, सचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र दत्त, प्रशांत नायक, मो. शाकिर, दुर्गेश मनाना, शाबाश खान सहित अन्य अधिवक्ता गणों ने आरोपी पर सख्त कार्यवाही की मांग की है.