रीवा देशबन्धु. चोरहटा थाना क्षेत्र के बनकुईया गांव में एक युवक की फांसी में झूलने से मौत हो गई. यहां बंद कमरे के अंदर युवक का शव लटक रहा था और पत्नी घर के बाहर दरवाजा खोलने का इंतजार कर रही थी. काफी समय के बाद जब दरवाजा खोला गया तो अंदर फांसी के फंदे में युवक का शव लटकता पाया गया.
घटना के संबंध में मृतक के पिता रामाश्रय कोल ने बताया कि वह पड़ोस के घर में गया था जबकि उसकी पत्नी घर के बाहर दूसरे कमरे में थी. काफी समय तक जब दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोग एकत्रित हुए और दरवाजा खोलकर देखा तो पुत्र भर्गो का शव फांसी के फंदे में लटक रहा था.
मामले में मृतक के पिता का कहना है कि भर्गो का पत्नी से कुछ समय से विवाद चल रहा था जिसके कारण दोनों अलग कमरे में रह रहे थे, लेकिन उसने सुसाइड क्यों किया यह साफ नहीं हो सका. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.