पटना, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता ही कश्मीर की वर्तमान दुर्दशा के सबसे बड़े कारण हैं और यह राजनीति का एक बड़ा अभिशाप है।
विजय कुमार सिन्हा ने फारूक अब्दुल्ला पर हमला बोलते हुए कहा कि फारूक अब्दुल्ला जैसे लोग कश्मीर की समस्याओं के जिम्मेदार हैं। ये भारत के हितैषी नहीं, बल्कि आतंकवादियों के संरक्षक माने जाते हैं। जब बिहार और उत्तर प्रदेश में कोई घटना होती है तो ये लोग छाती पीटते हैं, लेकिन जब बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार होता है तो इनकी जुबान नहीं खुलती। ये लोग मानव नहीं, बल्कि मानव के वेश में जानवर की मानसिकता रखते हैं।
विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा इंडी गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन एक स्वार्थ का गठबंधन है। इसमें हर सदस्य का एक अलग छुपा हुआ एजेंडा है। यह लोग यहां सेवा के लिए नहीं, बल्कि, सत्ता में हिस्सेदारी के लिए एकत्रित हुए हैं। जो लोग तुष्टिकरण की राजनीति करके सत्ता में आने की कोशिश करेंगे, उन्हें देश के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव और उनके गठबंधन के साथी केवल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को साधने के लिए एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन देश की जनता को धोखा देने के लिए गठित किया गया है और यह केवल सत्ता की लालसा के चलते अस्तित्व में आया है।
बता दें कि ममता बनर्जी ने बीते दिनों इंडिया गठबंधन के नेतृत्व की इच्छा जताई थी, जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दल के नेता सामूहिक रूप से निर्णय लेंगे। यह निर्णय तभी हो सकता है जब सभी नेता एक साथ बैठेंगे। उन्होंने आगे कहा था कि यदि गठबंधन के किसी वरिष्ठ नेता को यह भूमिका दी जाती है, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
–आईएएनएस
पीएसके/एबीएम