बीजिंग, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि नये दौर के फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष में तीन चीनी नागरिकों की मौत की पुष्टि की गयी है, दो लापता हैं। जबकि, अन्य कई घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हम मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हैं और मृतकों के परिजनों तथा घायलों से संवेदना रखते हैं। संबंधित चीनी राजनियक संस्थाएं घायलों के इलाज के समन्वय की पूरी कोशिश कर रही हैं, मृतक संबंधी कार्य को अंजाम दे रही हैं और विदेशी पक्षों से लापता लोगों को तलाशने का अनुरोध कर रही हैं।
चीन सभी प्रभावी कदम उठाकर चीनी नागरिकों व संस्थाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस