मनीला, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलीपींस में एक मोटरसाइकिल और एक वैन के बीच जबरदस्त टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई।
दक्षिण कोटाबाटो प्रांत के तुपी शहर के नगर आपदा जोखिम रिडक्शन एवं प्रबंधन कार्यालय के प्रमुख एमिल सुमागासे ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब 10 बजे एक राजमार्ग पर हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हादसे के समय दोनों वाहनों की गति बेहद तेज थी। तीन मोटरसाइकिल सवार, दो शिक्षक और एक छात्र फुटपाथ पर गिर गए।
सुमागासे ने कहा, “हादसे के शिकार सभी लोगों के सिर में गंभीर चोटें आई। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”
इससे पहले 12 अक्टूबर को फिलीपींस के सेबू प्रांत से एक हादसे की खबर सामने आई थी। यहां एक सेडान कार, एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी,और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस ने बताया कि कार का 20 वर्षीय चालक और उसके दो साथी जिनकी उम्र 18 और 22 वर्ष थी वह पिनामुंगाजन शहर में हुई दुर्घटना में मारे गए।
पुलिस ने बताया कि कार टोलेडो शहर से दक्षिण की ओर जा रही थी, तभी वह विपरीत लेन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने आरोप लगाया कि कार का चालक और उसके तीन साथी नशे में थे।
–आईएएनएस
एमकेएस/जीकेटी