बीजिंग, 3 मार्च (आईएएनएस)। “फिल्मों के साथ चीन की यात्रा” कार्यक्रम हाल में शुरू हुआ। फिल्म से संबंधित पर्यटन स्थल लोकप्रिय होने लगे हैं। इस साल के वसंतोत्सव के दौरान “नेजा 2” जैसी फिल्म की तरफ दर्शकों का ध्यान आकर्षित हुआ। इससे पर्यटन, संस्कृति और खानपान आदि का मिश्रित विकास बढ़ा।
कुछ दिन पहले चीन के स्छ्वान प्रांत ने “नेजा के साथ स्छ्वान की यात्रा” के विषय पर तीन पर्यटन लाइनें लॉन्च की। यिपिन शहर स्थित छ्वीफिंगशान पर्यटन क्षेत्र में नेजा पैलेस लोकप्रिय स्थान बन गया। वहीं, इसके 400 किमी दूर स्थित छ्येनहुआनशान गांव में नेजा मंदिर आदि स्थल भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं।
उधर, पूर्वोत्तर चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत के हार्पिन शहर स्थित ध्रुवीय पार्क में “नेजा 2” मूवी टिकट स्टब के साथ टिकट खरीदने में 70 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। इससे तमाम पर्यटक आकर्षित हुए। दैनिक यात्री संख्या में पिछले साल की इसी अवधि से 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
आंकड़ों के अनुसार फरवरी में फिल्म “नेजा 2” से संबंधित पर्यटन स्थलों की खोज मात्रा में 40 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई। होटल की बुकिंग में भी वृद्धि हुई।
चीनी पर्यटकों के अलावा विदेशी यात्रियों ने भी “फिल्मों के साथ चीन की यात्रा” कार्यक्रम से चीनी पारंपरिक संस्कृति के आकर्षण का महसूस किया। आंकड़ों के अनुसार इस साल से 17,600 विदेशी यात्रियों ने च्यांगसू प्रांत के सूचो गार्डन दर्शनीय क्षेत्र का दौरा किया। मार्च में अधिक संख्या में विदेशी पर्यटक समूह यहां घूमने आएंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/