रांची, 28 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के एक आईएएस अफसर ने अपने तबादले के बाद आयोजित फेयरवेल पार्टी में एक प्यून के पैर छू लिए। ऐसा करते हुए वह भावुक हो उठे और उनकी विनम्रता पर वहां मौजूद कई लोगों की आंखें नम हो उठीं।
इस आईएएस अफसर का नाम है- आंजनेयुलु दोड्डे। वह पलामू जिले में उपायुक्त के रूप में पोस्टेड थे। उनका तबादला दुमका में इसी पद पर हुआ है। शुक्रवार को जिला समाहरणालय में उन्हें फेयरवेल दिया गया और नए उपायुक्त शशि रंजन का स्वागत किया गया। इसी समारोह में उपायुक्त ए. दोड्डे ने बुजुर्ग प्यून नंदलाल प्रसाद के पैर छू लिए।
नंदलाल प्रसाद ने उन्हें रोकने की कोशिश की पर उन्होंने यह कहते हुए चरण स्पर्श किया कि आप मेरे पितातुल्य हैं। यहां सेवा काल के दौरान आपने मेरी सबसे ज्यादा सेवा की है। मेरे पिता भी प्यून स्तर के ही कर्मी थे। आज जो कुछ हूं, उन्हीं के आशीर्वाद से हूं। इस दौरान ए. दोड्डे और उनके अनुसेवक रहे नंदलाल प्रसाद की आंखें नम हो गईं। दोड्डे ने अपने कार्यालय के तीनों प्यून को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इसके पहले भी कई बार आंजनेयुलू दोड्डे की संवेदनशीलता के उदाहरण सामने आए हैं। कुछ महीने पहले उनकी नजर अपने कार्यालय परिसर में एक महिला और उसकी गोद में लेटे उसके बीमार पति पर पड़ी तो वह उसके पास जाकर जमीन पर बैठ गए।
महिला ने रोते हुए बताया कि उनके पति असलम अंसारी कैंसर से जूझ रहे हैं और उनकी माली हालत बेहद खराब है। इसपर उन्होंने दंपति को इलाज के लिए तत्काल 50 हजार रुपए का चेक दिया और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें हॉस्पिटल भिजवाया था।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम