सतना, देशबन्धु। कक्षा 9वीं की परीक्षा में फेल हो जाने पर एक छात्र ने खुदखुशी कर ली। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमरी खुर्द गांव की बताई जा रही है।
मिली जानकारी मुताबिक सुभाष सिंह पिता महिपाल सिंह उम्र 15 वर्ष शासकीय स्कूल भटनवारा में पढ़ता था। सोमवार की शाम कक्षा 9 का रिजल्ट आया तो वह तीन विषय अग्रेंजी, गणित व विज्ञान में फेल हो गया। जबकि कक्षा 8 में वह 79.2 प्रतिशत रिजल्ट से पास हुआ था और होनहार था। बताया जाता है कि रिजल्ट मिलने के बाद दोस्तों के साथ बातचीत के दौरान उसे ग्लानि लगी और वह किसी दुकान से जहरीला पदार्थ खरीदकर सेवन कर लिया और इसके बाद घर जाने लगा तो रास्ते में रात साढ़े आठ बजे करीब उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही माता-पिता सहित परिजन स्तब्ध रह गये। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। गौरतलब है कि इस परीक्षा सत्र की यह पहली किसी छात्र द्वारा खुदखुशी किए जाने की घटना है। जबकि अभी हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी कक्षा के परिणाम आना बांकी है। ऐसे में छात्र व अभिभावक अपने-अपने बच्चों पर नजर रखकर सात्वंना भरी सलाह दें और आगे की पढ़ाई करने पर जोर दे। ताकि छात्र गलत कदम न उठा सके।