कोलकाता, 13 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर गुरुवार को एक विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, विस्फोट गुरुवार दोपहर को हुआ था। सभी घायल लोग कथित तौर पर भांगर के चाल्टाबेरिया इलाके में कच्चे बम बना रहे थे।
बताया जा रहा है कि घायल लोग एक वाहन में सवार होकर मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने बसंती हाईवे पर रोक लिया।
भागने की कोशिश करने वालों की हालत देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। उनके शरीर बुरी तरह जल चुके थे। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कम से कम चार की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि सभी घायल व्यक्ति ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (एआईएसएफ) के कार्यकर्ता हैं।
दक्षिण 24 परगना जिले के एक छोटे से अल्पसंख्यक बहुल गांव भांगर में 8 जून को पंचायत चुनाव के लिए मतदान की तारीख घोषित होने के बाद से तनाव और हिंसा एक नियमित घटना रही है।
उस दिन से पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में चुनावी हिंसा में हुई 44 मौतों में से तीन भांगर से रिपोर्ट की गईं, जहां एआईएसएफ और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच लगातार झड़पें हुईं।
–आईएएनएस
एकेजे