नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा ने विपक्षी दलों के ‘आईएनडीआईए’ गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों पर प्रहार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘घमंडिया फाइल्स’ की एक नई सीरीज शुरू की है। इस सीरीज के तहत भाजपा ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चौथा एपिसोड जारी कर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
भाजपा ने चौथे एपिसोड का वीडियो रिलीज करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लिखा, “घमंडिया फाइल्स के चौथे एपिसोड में देखिए…टीएमसी के शासन में बंगाल में चुनाव जीतने के लिए कैसे उड़ाई जाती है लोकतंत्र की धज्जियां, मारपीट, हत्या और बलात्कार से गांव-गांव तक फैला है ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं का खौफ।”
घमंडिया फाइल्स सीरीज के चौथे एपिसोड में भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 3 मिनट और 50 सेकंड का वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि विभिन्न राजनीतिक मंचों पर जाकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी भले ही लोकतंत्र की दुहाई देती फिरती हों, लेकिन उन्हीं के राज में चुनाव करवाना किसी महाभारत से कम नहीं है।
वीडियो में आरोप लगाया गया है कि टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के लिए लोकतंत्र की सरेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं। वीडियो में चुनावी धांधली से जुड़े राज्य के कई वीडियो को भी शामिल करते हुए भाजपा ने ममता सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
आरोप लगाया गया है कि ममता बनर्जी ने सत्ता में बने रहने के लिए अवैध शरणार्थियों को पहले पश्चिम बंगाल में बसने दिया और फिर वोट के लिए उनके नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाए।
भाजपा ने वीडियो में आरोप लगाया है तुष्टिकरण की राजनीति करने में ममता ने कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। बंगाल को बर्बाद करने में कांग्रेस, वाम और तृणमूल कांग्रेस का सबसे बड़ा हाथ रहा है और इन्हीं जनविरोधी राजनीतिक दलों के घमंड के चलते बंगाल में लोकतंत्र के पर्व में ‘गन तंत्र ‘ हावी रहा है। बंगाल में खून की होली खेलने वाले तीनों ही दल – कांग्रेस, सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस जो एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे वो आज राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अब घमंडिया गठबंधन के नाम से इकठ्ठा हो गए हैं।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसकेपी