कोलकाता, 10 मई (आईएएनएस)। उत्तर बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा से अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद एक बांग्लादेशी दंपति को उनके दो साल के बच्चे के साथ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया।
जलपाईगुड़ी जिले के मानिकगंज क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के तुरंत बाद उन्हें बीएसएफ कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। बीएसएफ ने उन्हें पुलिस को सौंप दिया है।
गिरफ्तार दंपति की पहचान मोहम्मद बिलायत हुसैन और हसीदा बेगम के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के मदारीपुर जिले के एक गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने दो साल के बच्चे के साथ अवैध रूप से सीमा पार की।
बीएसएफ के जवानों ने बुधवार सुबह उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया, वहीं हुसैन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे काम की तलाश में भारत आए थे।
हुसैन ने मीडियाकर्मियों को बताया, बांग्लादेश में आजीविका कमाना असंभव था। हमें सूचित किया गया था कि एक बार जब हम भारत आ जाएंगे, तो अच्छी नौकरी की व्यवस्था हो सकती है। हमने सीमा पार करने और भारत में प्रवेश करने के लिए एक एजेंट की मदद ली। हमने उस एजेंट को कुल 24,000 रुपये दिए।
बीएसएफ के एक स्थानीय सूत्र ने कहा कि मंगलवार रात मानिकगंज इलाके में घूमते हुए उनके गाडरें को उनकी हरकत पर शक हुआ। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उनके पहचान पत्र मांगे। चूंकि वे दस्तावेज उपलब्ध कराने में असमर्थ थे, बीएसएफ कर्मियों ने उनसे पूछताछ शुरू की, जिसके बाद उन्होंने अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की बात कबूल की।
–आईएएनएस
एसकेके/एसकेपी