कोलकाता, 27 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में विधायकों और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद पूर्व विधायकों की ओर से भी पेंशन में बढ़ोतरी की मांग उठने लगी है।
विधानसभा के सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में पूर्व विधायकों के कल्याण संघ की ओर से शुक्रवार को एक ज्ञापन विधानसभा स्पीकर बिमान बंदोपाध्याय के कार्यालय में पहुंचा।
ज्ञापन में पूर्व विधायकों ने राज्य विधानसभा की अधिकार समिति से पेंशन में बढ़ोतरी पर विचार करने की अपील की है।
पूर्व विधायकों की पेंशन संबंधित विधायक के सदन में कार्यकाल की संख्या के आधार पर तय की जाती है। एक बार के पूर्व विधायक को पेंशन और चिकित्सा भत्ते के रूप में 14,000 रुपये की मासिक पात्रता होती है, दो बार के विधायक के लिए राशि 16,000 रुपये है और तीन या अधिक कार्यकाल के लिए यह राशि 18,000 रुपये है।
इसके अलावा प्रत्येक पूर्व विधायक 19,000 रुपये के वार्षिक यात्रा भत्ते का हकदार है। उच्चतम मासिक पेंशन बैंड को बढ़ाकर 26,000 रुपये और वार्षिक यात्रा भत्ता राशि को 30,000 रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी