कोलकाता, 19 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा रक्षकों और पशु तस्करों के बीच हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया।
यह घटना उत्तरी दिनाजपुर जिले में तीनगांव सीमा चौकी पर शनिवार देर रात हुई, जब अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे पशु तस्करों के एक दल को गश्त कर रहे बीएसएफ जवानों ने रोक लिया।
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, रोके जाने पर मवेशी तस्करों ने सुरक्षाकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बीएसएफ की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की और गोलीबारी में बीएसएफ की बटालियन संख्या 152 से जुड़े बीएसएफ जवान मुकेश चंद शर्मा को गोली लग गई।
जबकि बीएसएफ के जवान तस्करी टीम के सदस्यों में से एक को पकड़ने में सफल रहे, जबकि पांच अन्य भाग निकले। गिरफ्तार बांग्लादेशी निवासी की पहचान मोहम्मद सुमन के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक पिस्टल, दो मोबाइल सिम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
घायल बीएसएफ जवान को तत्काल इस्लामपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उनके पेट से गोली निकाल दी गई है, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।
–आईएएनएस
एचएमए/एसकेपी