जबलपुर. कंट्रोल पुलिस में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने निर्देश जारी किये है कि बंध-पत्र का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्यवाही की जाये. नागरिकों को सुरक्षित माहौल का एहसास होना चाहिये. भय फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्यवाही करना चाहिये.
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कंट्रोल रूप में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश जारी किये. बैठक में
जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी उपस्थित थे.
उन्होने कहा कि ऐसे अपराधी व गुंडे जिनके खिलाफ 2 या 2 से अधिक अपराध हैं, उनको दृष्टिगत रखते हुए 129 बी.एन.एस.एस. (110 जा.फौ.) एवं 126/135 (3) बी.एन.एस.एस (107/116 जा.फौ.) कार्यवाही किया है. जिनके द्वारा बंध पत्र का उल्लंघन किया गया है उन सभी के विरूद्ध धारा 141 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (122 जा.फौ.) के तहत कार्यवाही की जाये.
उन्होने कहा कि बीट में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों पर निगाह रखने हेतु आरोपियों को नामजद करें. इसके अलावा गंभीर मामलों में फरार आरोपियों पर इनाम उद्घोषणा करने तथा टीम बनाकर फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश जारी किये.
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सोनाली दुबे की उपस्थिति में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों उपस्थित थे.
Comments 1