शहडोल, देशबन्धु. स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के 39 प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को चयनित कर मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया, एनिमिया जांच उपरांत 8 बच्चे सिकल सेल तथा 20 बच्चे सामान्य एनिमिक पाए गए.
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनोज लारोकर ने जानकारी दी है कि कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में बच्चों का सिकिल सेल एनिमिया जांच तथा स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के 39 प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को चयनित कर मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में डॉक्टरों तथा लैब टेक्निीशियन की टीम की द्वारा सिकल सेल एनिमिया तथा स्वास्थ्य की जांच की गई. जिसमें कुल 686 बच्चों का स्वास्थ्य जांच तथा 544 बच्चों का सिकल सेल एनिमिया जांच की जांच की गई. जांच उपरांत 8 बच्चे सिकल सेल एनिमिक तथा 20 बच्चे सामान्य एनिमिक पाए गए. इनमें से 21 बच्चों को एनआरसी रेफर किया गया तथा 149 बच्चों को दवाईयां दी गई.