पन्ना. विकासखंड गुनौर अन्तर्गत जन शिक्षा केन्द्र सलेहा के शासकीय माध्यमिक शाला, बछरबारा में शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी की. कार्यक्रम की शुरुआत रजिस्ट्रेशन से हुई, जिसके बाद बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक और भाषा विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया.
गणित की पूर्व तैयारी, बच्चों को अन्य शैक्षिक गतिविधियाँ के संबंध मे बताया गया. जिनसे बच्चों की मानसिक क्षमता और समझ में वृद्धि हो सकें. बच्चों ने गणित, भाषा और सामान्य ज्ञान से जुड़े अनेक प्रश्नो को पूंछा गया तथा खेलों एवं अन्य कार्यक्रमो में भाग लिया.
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक मदन मोहन शर्मा, प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मीकांत द्विवेदी, अतिथि शिक्षक संदीप तोमर, अतिथि शिक्षक पुष्पा विश्वकर्मा, अतिथि शिक्षक सरस्वती सिंगरौल उपस्थित रहें. सभी अतिथियों ने बच्चों को उत्साहित किया और उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की.
इस एफ एल एन मेला का उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक विकास को प्रोत्साहित करना और उन्हें नई शैक्षिक तकनीकों से परिचित कराना था. कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों बच्चों ने इसका भरपूर लाभ उठाया और नये ज्ञान को ग्रहण किया.