नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर संदेश दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली के हर काम को रोकना सही नहीं है। अब लोग समझने लगे हैं और आवाज उठाने लगे हैं। प्लीज, रोज-रोज लड़ना बंद कीजिए। आइए, मिलकर दिल्ली का विकास करते हैं, लोगों की सेवा करते हैं। लड़ने में कुछ नहीं रखा।
दिल्ली का बजट बुधवार दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाएगा। दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को दिल्ली सरकार का बजट पेश होना था, लेकिन उससे एक दिन पहले सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बजट पर रोक लगाने का आरोप लगाया था। केजरीवाल के इस आरोप को दिल्ली बीजेपी द्वारा गलत करार देते हुए कहा गया था कि केजरीवाल अपनी लापरवाही और नाकामी का ठीकरा केंद्र पर डाल रहे हैं। इस सारे प्रकरण के बाद आज दिल्ली का वार्षिक बजट प्रस्तुत होगा।
दिल्ली का बजट पेश करने के लिए कैलाश गहलोत विधानसभा के लिए निकल चुके हैं। इससे पहले उन्होंने मां से आशीर्वाद लिया। आज दिल्ली सरकार का वार्षिक बजट 2023- 24 दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत पेश करेंगे।
–आईएएनएस
एमजीएच/एसकेपी