खटीमा, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपने गृह क्षेत्र खटीमा में सुबह की सैर पर निकले। इस दौरान उन्होंने लोगों से हालचाल पूछने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील की। उन्होंने बड़े-बुजुर्गों तक पीएम मोदी का प्रणाम और राम-राम पहुंचाया।
उन्होंने आम जनता से मुलाकात के दौरान कुमाऊनी भाषा में हालचाल पूछते हुए कहा, ”मोदी ज्यू ले सभै लीजि राम-राम कै रा… सभै लोगों क घर-घर तक मोदी ज्यू क प्रणाम… मोदी ज्यू की राम-राम…!”
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से देवभूमि उत्तराखंड की धरती से किए गए आह्वान पर आज सुबह खटीमा में देवतुल्य जनता से भेंट कर उनका प्रणाम पहुंचाया।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सभी देशवासियों की परिवार के सदस्य के रूप में चिंता करते हैं। यही कारण है कि हर नागरिक हमारी सरकार की योजनाओं से लाभांवित हुआ है।
–आईएएनएस
स्मिता/एकेएस