सीधी देशबन्धु. विगत वर्षो में रेफर सेंटर के नाम से ख्याति प्राप्त जिला चिकित्सालय में लगातार सुविधा एवं संसाधनो में बढ़ोत्तरी कर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य जारी हैं. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही बड़े शहरो की तर्ज पर मरीजो का उपचार जिला अस्पताल में होगा. मरीजो को बड़े शहरो की ओर रूख करने से राहत मिलेगी.
स्थानीय विधायक श्रीमती रीती पाठक ने चर्चा के दौरान बताया कि भाजपा शासन काल में सब का साथ सबका विकास एवम पंक्ति के आखरी व्यक्ति को बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयास चल रहे हैं. श्रीमती पाठक ने बताया कि जिले के दूरस्त गॉव के मरीज बेहतर उपचार की चाह लिये जिला चिकित्सालय आते हैं किन्तु सुविधा साधन एवम चिकित्सक के अभाव में जिला अस्पताल में हर मर्ज का उपचार संभव नही हो पाता था. जिसको देखते हुए क्षेत्रीय विधायक होने के नाते लगातार सीएम व पीएम तक जनता की आवाज बन कर बात को रखती आ रही हॅू. जिसका परिणाम यह है कि जिला अस्पताल को लगातार कई सौगातें मिल रही हैं. जल्द ही सीधी जिला अस्पताल बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में पूर्ण रूप से सक्षम हो सके इस दिशा में प्रयास जारी हैं.
अन्य जिलो से बेहतर साबित हो रहा सीधी
इशरानी ने चर्चा के दौरान बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जिला चिकित्सालय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु सक्षम बनाया जा रहा है. साथ ही कई उपलब्धियों के कारण आज यह स्थिती निर्मित हो रही है कि सीधी जिले का नाम प्रदेश स्तर पर हो रहा है और शासन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है. डॉ दीपा ने बताया कि वर्ष 2024 में जिला चिकित्सालय ने कई उपलब्धियॉ हॉसिल की हैं. जिसमें प्रमुख रूप से सुरक्षित मातृत्व के अंतर्गत माह अप्रैल से दिसम्बर 24 में 3843 से ज्यादा सुरक्षित प्रसव जिला चिकित्सालय में कराये गयें. जिसमें जच्चा एवं बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य हालत में घर की ओर रवाना किये गयें. वहीं अन्य मरीजो की बात करें तो एलएससीएस ऑपरेशन कर 715 प्रसव कराये गयें. इसके साथ ही 3040 प्रसव हेतु सोनोग्राफी की गयी. एसएनसीयू के माध्यम से 1170 बच्चों को स्वस्थ कर घर के लिये रवाना किया गया. जिला चिकित्सालय की उपलब्धियों की अगर बात करें तो क्लब फुट क्लीनिक के माध्यम से 15 बच्चे जिनके जन्म जात टेढ़े मेढ़े पैर थें उनका सफलता पूर्वक उपचार कर उन्हे विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास सफल रहा.
जिला चिकित्सालय के टीबी वार्ड के माध्यम से 200 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए हैं. जगह जगह स्वास्थ्य कैंप लगाकर 260 वृद्धजनो को लाभान्वित किया गया. डॉ.दीपा ने आगे बताया कि गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों की अगर बात करें तो वर्ष 2024 में 2270 डायलिसिस, 12665 एक्सरे, 5600 सीटी स्कैन जिला चिकित्सालय द्वारा कराये गयें.
जिले को मिली नई सौगात – डॉ.दीपा सीएस
डॉ.दीपारानी इशरानी सिविल सर्जन चिला चिकित्सालय सीधी ने चर्चा के दौरान बताया कि वर्ष 2024 में जिला अस्पताल में नई स्वास्थ्य सुविधाओं से मरीज लाभान्वित हुए हैं. जिसमें प्रमुख रूप से न्यू एमएच विंग का शुभारंभ, अत्याधुनिक मशीनो से लैस सेंट्रल पैथोलाजी लैब, सुरक्षित प्रसव की दिशा में गंभीर महिला मरीजो के लिये एचडीयू का शुभारंभ, वृद्धजन वार्ड का शुभारंभ, अत्याधुनिक हाईटेक एक्सरे मशीन का शुभांरभ हुआ है. डॉ.दीपा ने आगे बताया कि इमरजेंसी वार्ड, कैजुअल्टी वार्ड का कार्य तीव्र गति से चल रहा है जल्द ही दोनो वार्डो का शुभारंभ हो जाएगा.