शहडोल, देशबन्धु. जिले में छात्र से मारपीट इन दिनों छात्रावासों भारी अव्यवस्था के बीच बच्चे पढ़ने को मजबूर है , कही छात्रावास में बिजली, पानी की समस्या है तो कही छात्राओं से काम कराया जाता है, तो कही छात्रों को हास्टल से बाहर निकाल दिया जाता है. आवासीय छात्रावास में भारी लापरवाही का एक मामला शहडोल जिला मुख्यालय से लगे आवासीय विद्यालय ज्ञानोदय विचारपुर से सामने आया है, जहां हॉस्टल के कमरे में एक छात्र को मुंह मे कपडा बांधकर अज्ञात लोगों ने पिटाई की जिससे डरा सहमा छात्र मामले की शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंचा.
जिले के गोहपारू जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर का रहने वाला कक्षा 6 में पढ़ने वाला छात्र आशीष अहिरवार जो कि आवासीय विद्यालय ज्ञानोदय विचारपुर में रहकर पढ़ता है. 9 दिसंबर की देर रात अचानक हॉस्टल के कमरे में मुंह में कपड़ा बांधकर आए कुछ लोगो छात्र की पिटाई करने लगे , और छात्र के लाकर की चाभी लेकर भाग गए , इस बात से डरा सहमा छात्र, किसी तरह रात गुजारी और अपने घर चला गया.
जहां उसने घटना क्रम की परिजनों को जानकारी दी , इस बात से आहत परिजनों ने छात्र को लेकर शहडोल मुख्यालय पहुंच कलेक्टर के नाम एक शिकायत दी है. जिस हॉस्टल के कमरे में छात्र के साथ अन्य 5 छात्र मौजूद थे ,उस हॉस्टल के कमरे में नकाबपोश बदमाश घुसकर एक छात्र के मुख में कपड़ा ठूस कर पिटाई करने की बात गले से नहीं उतर रही , हालांकि इस पूरे मामले का प्रशासन जांच करा रही है.
जांच के बाद स्थित दूध की दूध और पानी की पानी की दर साफ हो जाएगी. इस मामले में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा ने छात्रों को समझाइश देते हुए मामले की जांच कराकर कार्यवाही की बात कही है.