जोशीमठ, 13 मार्च (आईएएनएस)। जोशीमठ स्थित बदरीनाथ हाईवे पर तैय्यां पुल के पास हाईवे चौड़ीकरण के दौरान हादसा हो गया। जेसीबी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। यहां सड़क से मलबा हटाने के दौरान बीआरओ की जेसीबी खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई है। यहां पर इन दिनों हाईवे चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है।
सोमवार को बदरीनाथ हाईवे पर तैय्यां पुल के पास यह हादसा हुआ। चालक अवदेश सिंह पुत्र हरी सिंह (26) आगरा उत्तरप्रदेश की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के दौरान मौत हो गई है।
–आईएएनएस
स्मिता/एएनएम