पटना, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार पर्यटन का चेहरा अब पूरी तरह बदल चुका है। न केवल बेहतर प्रचार-प्रसार हो रहा है, बल्कि विश्वस्तरीय आयोजन से ब्रांडिंग भी हो रही है। इससे पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। आंकड़े भी बता रहे हैं कि इस वर्ष पौने छह करोड़ लोग यहां भ्रमण के लिए पहुंचे हैं। ये बातें रविवार को ट्रैवेल और टूरिज्म फेयर (टीटीएफ ) 2023 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह पूर्व पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने कही।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर लगातार काम हो रहे हैं। उन्होंने विभाग के सचिव की भी तारीफ की। कार्यक्रम के समापन समारोह में अवार्ड प्राप्त करने वालों को कृषि मंत्री ने अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
दो दिवसीय इस फेयर के अंतिम दिन के संध्या में बिहार की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यटन विभाग से जुड़े लोक कलाकारों ने बिहार के लोक नृत्य को अपने प्रस्तुति के माध्यम से जीवंत किया। पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने पर्यटन विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को एक बेहतर आयोजन के लिए बहुत बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय ने किया।
–आईएएनएस
एमएनपी/एसजीके