जबलपुर. हाथ में बम फटने से गंभीर रूप से घायल हुई जंगल में मवेशी चराने पहुंची महिला नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थिति गंभीर बनी हुई हैं. गत दिवस मंडला स्थित ग्राम मसूर घुघरी निवास में मवेशी चराने पहुंची महिला के हाथ में फट गया. बम के फटने से महिला के हाथ में गंभीर चोटें आई, जिसे उपचार के लिए पहले निवास स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया.
जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया था. महिला ने बम को पत्थर समझकर उठाया और जानवरों को भगाने से पहले ही हाथ में फट गया. पुलिस के अनुसार ग्राम मसूर घुघरी तहसील निवास में रहने वाली महिला रेवती बाई मरावी उम्र 38 वर्ष पति इंद्र लाल एक अन्य महिला के साथ रोज की तरह आज सुबह मवेशियों को चराने के लिए पहुंची.
मवेशियों को चराते हुए रेवतीबाई आगे बढ़ी तो जानवर दिखाई दिए. जिन्हे भगाने के लिए उसने गोल पत्थर समझकर सुअर मार बम उठा लिया. वह जानवर भगाने हाथ उठाती उससे पहले बम हाथ में ही फट गया. बम के धमाके की आवाज सुनकर साथी महिला व अन्य लोग दौड़कर पहुंचे, देखा तो रेवतीबाई का हाथ बुरी तरह जख्मी हो चुका है.
इस बात की खबर मिलते ही रेवती के पति सहित अन्य ग्रामीणजन पहुंच गए, जिन्होने रेवतीबाई को निवास स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर महिला की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं घटना को लेकर इस बात की चर्चा भी रही कुछ लोग जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए इस तरह से बम रखते है.