जबलपुर. बरेला के वार्ड नंबर-13 के पास स्थित सुरेश आर्मो के मकान के समीप लंबे समय से आबाद जुआं फड़ पर पुलिस की स्पेशल गठित टीम ने दबिश दी. पुलिस ने मौके से दस जुआडिय़ों को दबोचा. जिनके पास से पुलिस ने एक लाख 47 हजार 550 रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें जप्त किये है.
पुलिस ने बताया कि बरेला वार्ड नंबर-13 में जुआ फड़ आबाद होने की सूचना एएसपी आनंद कलादगी को मिली. जिस पर उनके निर्देश पर यादव कालोनी चौकी प्रभारी सतीश यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर दबिश दी. जहां से पुलिस ने कृष्ण कुमार साहू ,शैलेश झारिया दोनों निवासी पड़वार, सुरेन्द्र आर्मो, मजीद मंसूरी दोनों निवासी वार्ड नम्बर 13 बरेला, मोनू यादव निवासी किसानी मोहल्ला बरेला, जगदीश यादव निवासी ग्राम उदयपुर थाना बीजाडांडी जिला मंडला, मेघराज डुमार निवासी ग्राम नोनी करेली थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर, अमन बर्मन निवासी बस स्टैंड बरेला, राजकुमार पटेल निवासी ग्राम बल्हवारा, नंदू साहू निवासी वार्ड नम्बर 12 बरेला को पकड़ा. जिनके पास से पुलिस ने एक लाख 47 हजार 550 रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्ते जप्त किये. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की.