सतना, देशबन्धु. सतना से रीवा रोड स्थित कृपालपुर में मुख्य मार्ग पर बस्ती के समीप सीएनजी प्लांट स्थापित करने काम तेजी से चल रहा है. स्थानीय लोगों को जैसे ही इस बात का पता चला कि प्लांट आबादी के बीच में बनाया जा रहा है, तो उनमें आक्रोश पनपने लगा है. सीएनजी प्लांट को लेकर स्थानीय रहवासियों द्वारा आपत्ति लगाई जा रही है.
लोगों का कहना है कि आबादी के बीच प्लांट बनने से कूड़े की दुर्गंध से जीना मुहाल हो जाएगा. साथ ही बीमारी फैलने का खतरा होगा. गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों में प्लांट को लेकर इस तरह- तरह का डर सता रहा है. लोग प्लांट को आबादी से दूर बनवाने की मांग कर रहे हैं.
पूर्व पार्षद की मांग
सीएनजी प्लांट की स्थापना को लेकर भाजपा के पूर्व पार्षद शैलेन्द्र दाहिया ने कहा कि प्लांट को किसी भी बस्ती से लगभग 5 किमी से अधिक की दूरी में स्थापित करना चाहिए, लेकिन इस पर अनदेखी की जा रही है. वार्ड वासियों के लिए हमेशा खतरा बना रहेगा. उन्होंने कहा है कि प्रशासन द्वारा उक्त प्लांट को बनने अथवा चालू होने से नहीं रोका गया तो इसके विरोध में कलेक्टर को वार्ड वासियों के साथ ज्ञापन दिया जाएगा.