विजयपुर, 8 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के विजयपुर नगर में बुधवार को भाजपा के सांसद रमेश जिगाजिनागी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में ऐसी सरकार नहीं देखी, जो गरीबों को लूट रही हो। उन्होंने कहा, “मैं इसका विरोध करता हूं।”
रमेश जिगजिनगी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बस किराए में 15 फीसद बढ़ोतरी उचित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जनता की परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है।
वहीं, रमेश जिगजिनगी ने दिल्ली चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस की प्यारी दीदी योजना पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने दिल्ली में 2500 रुपये देने की बात कही है, लेकिन यह योजना कर्नाटक में पूरी तरह से विफल रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की यह योजना सफल नहीं होगी।”
बता दें कि कर्नाटक सरकार ने बीते दिनों बस किराए में 15 फीसद की बढ़ोतरी कर दी थी। किराए में इजाफे का कारण बताते हुए कानून मंत्री एचके पाटिल ने कहा था कि ईंधन की कीमतों और कर्मचारियों पर खर्च में इजाफे जैसे ऑपरेशनल कॉस्ट में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने बताया था कि इससे पहले 10 जनवरी 2015 को परिवहन विभाग ने बस किराए में बढ़ोतरी की थी। तब डीजल की कीमत 60.90 रुपये प्रति लीटर पर थी। तब से लेकर अब तक डीजल के रेट में खासा इजाफा हो चुका है। जिसका असर बसों को चलाने की लागत पर देखा जा रहा है।
कर्नाटक भाजपा ने कांग्रेस सरकार द्वारा बस किराए में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को बेंगलुरु के मैजेस्टिक इलाके में केम्पे गौड़ा बस स्टेशन पर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुरुष यात्रियों को गुलाब बांटे।
विरोध का नेतृत्व राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक और विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलावाडी नारायणस्वामी ने किया था।
कुछ कार्यकर्ता मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के मुखौटे पहनकर उनके और कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
–आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी