दमोह, जबेरा. जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया हथनी के पास सोमवार दोपहर करीब 12 बजे राय बस ट्रेवल्स ने बस की टक्कर बाइक सवार दो स्कूली छात्राओं और स्कूल छोड़ने जा रहे पिता को टक्कर मार दी. बाईक नीरज पिता कृष्णा प्रसाद मिश्रा उम्र करीब 54 वर्ष निवासी पिपरिया हथनी बुरी तरह घायल हो जाने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसर हिंदू संगठन के पदाधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर कन्या विद्यालय में अध्यनरत नित्या और भव्या का अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम आने पर उसे देखने जा रहे थे तभी बस ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों छात्राएं सहित बाइक सवार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो जाने पर जिला अस्पताल में इलाजरत है. वहीं पुलिस इस घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है.